आज देखें बिना लाइट के ,चलता पंखा,
जोगराज पुर ,पूरनपुर
जोगराजपुर कल शाम 5:00 बजे बिना बिजली के छत का पंखा कल्लू श्रीवास्तव निवासी जोगराजपुर के घर में चलने की जानकारी मिली पहले लोग इसे अफवाह मानते रहे धीरे-धीरे लोगों का वहां जाना शुरू हो गया तो वहां सत्यता दिखाई देने लगी कल शाम से अब तक 16 घंटे हो चुके हैं बिना बिजली के छत का पंखा चल रहा है लोगों ने पंखे को रोक कर भी देखा जैसे ही छोड़ा पुणे पुणे शुरू हो गया पंखा अभी छत में काफी स्पीड के साथ चल रहा है पंखे को देखने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है इसे देखकर हर कोई हैरान हो तथा अपने अपने पैसे तक भी दे रहे हैं इसके पीछे सत्यता क्या है यह कोई नहीं जानना पंखे को देखने के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है
संवाददाता राजकुमार श्रीवास्तव