अब छात्रों को बी एड करना हुआ आसान ,गन्ना कृषक महा विद्यालय पूरनपुर , को मिली चार वर्षीय बी एड की मान्यता
पूरनपुर,पीलीभीत
अब अध्यापक बनने के लिए पूरनपुर गन्ना कृषक महा विद्यालय में बी एड 4 बर्षीय की सुविधाएं उपलब्ध हो गई है यह बैचलर ऑफ एडुकेशन ,12th के बाद कर सकेंगे ।
केंद्र सरकार ने 4 बर्षीय एकीकृत बी एड ,का पाठ्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी मानब संशाधन विकाश के लिए HRD मंत्री रमेश पोखरियाल जी ने गुरुवार को राज्य सभा मे इसकी जनकारी दी,
गन्ना कृषक महा विद्यालय ,को विश्व विद्यालय में महा विद्यालय को 29/07/2019/ को स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ