कार और बस की टक्कर से 7 लोगों की मौत
एक ही परिवार के लोग पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे कार वस से टकराई सात की मौत।
पीलीभीत टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के दौरान कार में सवार हरदेश , राजीवकुमार , ,, रिशांत, पल्लवी व साबिता व दो मासूम की मौत हो गयी वहीं एक छोटा मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसका उपचार चल रहा जिला अस्पताल मे
पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्रान्तर्गत पीलीभीत-बरेली हाईवे पर शुक्रवार को करीब 3 बजे खमरिया पुल के पास बस और ऑल्टो कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे कार में सवार दो मासूमों समेत 7 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। मृतक सभी लोग एक ही परिवार के है।
अलीगढ़ के छर्रा के रहने वाले राजीव कुमार आदि उत्तराखंड के टनकपुर में स्थित पूर्णागिरि मंदिर से दर्शन कर अपने परिवार के साथ पीलीभीत से बरेली हाईवे पर अल्टो कार uk06m9525 से बरेली की ओर जा रहे थी तभी जहानाबाद थाना की ललौरीखेड़ा चौकी के समीप सामने से आ रही टनकपुर डिपो की बस से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के दौरान कार में सवार , राजीव कुमार,,पल्लवी व साबिता हरदेश. रिशांत व दो मासूम की मौत हो गयी वहीं एक छोटा मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।हाईवे पर दौड़ रहे अन्य वाहन चालकों ने हादसा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-मे जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और घायल बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक एसडीम सदर वंदना त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी पहुचे जिला अस्पताल पीलीभीत ।
अमित सिंह ब्यूरो चीफ पीलीभीत मोबाइल नंबर 70 780 44 995