उप जिला अधिकारी ने पर्खी शिव मंदिरों की साफ सफाई की ब्यवस्था
पीलीभीत
एसडीएम ने शिवमंदिर ओड़ाझार पर साफ सफाई की परखी व्यबस्था।
जमुनियां खास (पीलीभीत)
सावन पावन पर्व के मद्देनजर क्षेत्र के शिवमंदिर ओड़ाझार पर शनिवार को कलीनगर एसडीएम जंग बहादुर यादव ने पहुँच कर साफ सफाई की व्यबस्था परखी शिवमंदिर के मैदान में गंदगी देख वह भड़क गए,उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए साफ सफाई कराने के दिशा निर्देश दिए,उन्होंने मंदिर परिसर व उसके आस पास साफ सफाई रखने के लिए ग्राम प्रधान बलविंदर सिंह को निर्देशित किया एव सावन पर्व पर पहुंचे बाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की एव शौचालयों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए,मौके पर बाबा राम सिंह,कमेटी अध्यक्ष राममूर्तिलाल यादव,ओमप्रकाश, विनोद कुमार, राकेश राजेन्द्र सहित आदि लोग मैजूद थे।
ग्राम प्रधान बलविंदर सिंह ने बताया कि-ओड़ाझार शिवमंदिर पर सफाई व्यवस्था को लेकर सोमवार को 15 सफाई कर्मियों की टीम लगाई जायेगी, पूरे दिन साफ सफाई का कार्य किया जाएगा,जिसमे ब्लाक द्वारा बनाई गई टीम भी शामिल होगी।