पंचम दिवसीय योग का आज समापन
योगाचार्य जी ने उनके बारे में बताया कि हवन के माध्यम से भी बहुत सारे रोगों को नष्ट किया जा सकता है। हवन से निकलने वाली सुगंध में रोगों को नष्ट करने की क्षमता होती है और वायुमंडल शुद्ध होता है। शुद्ध ऑक्सीजन का वायुमंडल में प्रवेश होता है। शिविर में उपस्थित रहे बिलसंडा ब्लॉक के पतंजलि योग समिति के प्रभारी शांति स्वरूप आर्य जी एवं शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के आयोजक संतोष कुमार जी एवं भूतपूर्व प्रधान राजेंद्र जी एवं अध्यापक पवन कुमार जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में उपस्थित रहे डॉक्टर शीशपाल जी, डॉक्टर बलराम जी, डॉक्टर चंद्रपाल जी, सोनपाल जी, नरेश कुमार जी, प्रमोद कुमार जी, ठाकुर दास जी, सियाराम जी और योग शिक्षिका लज्जावती मौर्य और पिंकी मौर्य, राम श्री देवी पूर्व प्रधान गीता देवी आदि उपस्थित रहे।
समबाददाता राजकुमार श्रीवास्तव
पीलीभीत