दबंगो ने महिला की जमीन पर किया कब्जा,पति ने पुलिस को दी तहरीर।
अधिकारियों कर्मचारियों के चक्कर लगाकर तंग आ गया वृद्ध पीड़ित नहीं सुन रहे फरियाद।
जमुनियां खास (पीलीभीत)
तहसील क्षेत्र के कस्बा कलीनगर वार्ड नंबर 8 निवासी राम शुक्ला पुत्र नन्हे लाल ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही मुन्नालाल बिगाड़ा रामदयाल पुत्र श्रीराम पर पांच बर्षो से निजी कास्ट भूमि पर जबरन कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है, पीड़ित वृद्ध श्रीराम कई बार पुलिस व एसडीएम से सिकायत भी कर चुका लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया,दबंग लगातार पुलिस से सांठगांठ कर जमीन पर कब्जा कर फसल काटते चले आ रहे, जिसकी जामीन खतौनी में गाटा संख्या 182 मौजा कलीनगर में पीड़ित की पत्नी विमला देवी के नाम से दर्ज है,कई बार चौकी थाने में शिकायत भी की मगर कहीं सुनवाई नहीं हुईं,रविवार को सुबह जब दबंगो ने धान की रोपाई करने के लिए जमीन की जुताई करने लगे, उसी बक्त पीड़ित ने हंड्रेड डायल का सहारा लिया कुछ देर बाद हंड्रेड डायल की गाड़ी खेत की तरफ पहुंची तभी देकर सभी खेत से फरार हो गए, हंड्रेड डायल के जवानों ने पीड़ित पक्ष को गाड़ी में बिठा कर थाना माधोटांडा लेकर गए।
दूसरे पक्ष के मुन्नालाल ने बताया कि साढ़े तेरह बीघा जमीन का मामला है जिसमे दो हिस्से हमारे है जिस पर हम काबिज है लेकिन वह लोग आधी जमीन का हिस्सा मांग रहे।