कलीनगर की जगह गजरौला कला को तहसील बनाने के विरोध मेंअधीबक्ताओ ने दिया ज़्यापन
कलीनगर में अधिवक्ताओ ने तहसील गजरौला कला बनाने के प्रस्ताव के विरोध में दिया ज्ञापन।
जमुनियां खास (पीलीभीत)
तहसील कलीनगर में अधिवक्ता संघ कलीनगर के अध्यक्ष कलीम मंसूरी की अध्यक्षता मे गजरौला कलां को शासन द्वारा तहसील वनाने के प्रस्ताव के विरोध मे तथा कलीनगर तहसील का भवन बनाये जाने के लिये वजट जारी करने के सम्बन्ध मे विरोध प्रदर्शन किया,मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी जंग बहादुर यादव को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे अधिवक्ता जयसिंह यादव, विष्णु कान्त यादव, जयदेव पासवान, वी के पासवान, महेंद्र पाल, वसीम खान, महबूब जमा खान, प्रशांत सिंह, तेजबहादुर सिंह पासवान आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे|