धरना प्रदर्शन पर adm साहब को रोक कर अधिकारीयो द्वारा गलत रिपोर्ट भेजने की ,शिकायत
कलीनगर(पीलीभीत)
R
👉 आन्दोलनकारियों ने ADM देवेन्द्र मिश्र को धरना स्थल पर रोककर अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट भेजने की शिकायत की?
👉 भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे आन्दोलन के 22 वें दिन महिलाएं बैठीं भूखहड़ताल पर?
👉 बरसात में भी डटीं रहीं महिलाएं आन्दोलन पर?
तहसील कलीनगर प्रांगण में भ्रष्टाचार व माफियाओं को संरक्षण दिये जाने के विरुद्ध गत् 11जून से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आन्दोलन लगातार 22 वें दिन भी जारी रहा!
प्रशासन की वादा खिलाफी के चलते आज महिलाओं ने फिर शुरू कर दी भूखहड़ताल ?
👉 कलीनगर तहसील अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पोद्दार ने श्रीमती माधुरी मजूमदार, श्रीमती शोभा राय, श्रीमती कमला मण्डल, श्रीमती कल्पना मण्डल व श्रीमती हजारी कविराज को मालायें पहनाकर भूखहड़ताल पर बैठा दिया धरना स्थल पर हुई पंचायत में बोलते हुए श्रीमती सुनीता पोद्दार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं को मात्र 800 मीटर रास्ते को बनवाने के लिए भूखहड़ताल पर बैठना पड़ रहा है आन्दोलन के 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी शासन प्रशासन नींद से नहीं जागा है और न ही सत्ता या विपक्ष के किसी प्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुँच कर आन्दोलनकारियों का हाल जानने की कोशिश की है, यही नेता अभी कुछ दिनों के बाद ही गरीब मजदूर किसानों के हमदर्द बनकर गली गली घूमकर वोटों की भीख मांगते नज़र आयेंगे और अभी इन्हें कोई गरीब मजबूर दिखाई नहीं दे रहा है और न ही पिछली बरसातों में हुयीं गर्भवती महिलाओं के सहित आठ मौतें दिखाई पड़ रहीं हैं!
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र दद्दा, पं• चेतन्यदेव मिश्रा, जगदेव शुक्ला, विश्वनाथ सरकार, जयदेव मण्डल, कमलेश मण्डल, भगीरथ मजूमदार, सुधांशु पोद्दार, सुनील मण्डल, दिलीप मण्डल, वावूराम विश्वास, आशीष मण्डल, रामू मण्डल, शिवपद सरकार, सुधांशु मण्डल, किशन मण्डल, खोकन मण्डल, रामदुलारे राजपूत, छेदालाल वर्मा, महेश कुमार आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया!