पीलीभीत में कई जगह हुई फ़िल्म की शूटिंग
*पीलीभीत
भोजपुरी फिल्म बबलू के दुल्हनिया में दिखेगा पीलीभीत का चूका स्पाट* कसगंजा: भोजपुरी की बड़े पर्दे की फिल्म बबलू के दुल्हनिया का पीलीभीत शहर के भी कई स्थानों पर अभिनय किया गया। जिसमें से प्रमुख स्थान पूरनपुर क्षेत्र का चूका स्पाट पर भी इस फिल्म की शूटिंग हुई पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर कसगंजा निवासी उमेश भारद्वाज पुत्र राजेंद्र भारद्वाज को भी अभिनय करने का मौका दिया गया था।
लखीमपुर पलिया सहित कई स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग हुई फिल्म का अभिनय पूरा होने के बाद पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी के टॉकीज में चलाई गई थी। अब पूरनपुर में स्थित बॉम्बे टॉकीज में बबलू के दुल्हनिया फिल्म दिखाई जा रही है उमेश भारद्वाज के अनुसार चारों शो में हाउसफुल जा रहे हैं क्षेत्र में दर्शकों को यह भोजपुरी फिल्म खूब भा रही है एवं उमेश भारद्वाज जी को क्षेत्रवासियों के द्वारा बधाइयां दी जा रही हैं उमेश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्म में अभिनय करने का शौक था इसी शौक के चलते उन्होंने लखनऊ दिल्ली मुंबई सहित कई स्थानों पर ऑडिशन दिए अंत में उनकी मेहनत रंग लाई एवं उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। कुछ वर्ष पूर्व फिल्म मुर्दा जाग उठा में भी उन्हें अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ था लेकिन फिल्म फ्लॉप हो जाने के कारण फिल्म ज्यादा हिट नहीं हो पाई थी लेकिन उन्होंने कोशिश करना जारी रखा अंत में उनकी मेहनत रंग लाई जिससे उनके अंदर काफी उत्साह है
। रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा