शौचालय साफ करते समय की सीलीप टूटने से एक सफाई कर्मी की हुई मौत ,
बीसलपुर
:- पीलीभीत के कस्वा बीसलपुर में एक घर में मजदूरी पर शाैचालय का टैंक साफ करने गए 4 सफाई कर्मी सिलिप टूटने से टैंक में गिर गए, मल से भरे टैंक में फंसकर एक की मौके पर ही मौत हो गई ,शेष 3 की हालत गंभीर है जिन्हें chc बीसलपुर में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे मे लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है तथा मकान स्वामी के विरुद्ध sc/st act सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । घटना के बाद से मकान स्वामी फरार है जिसे पुलिस तलाश कर रही है घटना बीसलपुर काेतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्यासपुर की है।
V/O:- प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत के बीसलपुर काेतवाली क्षेत्र के माेहल्ला ग्यासपुर निवासी साेहिल अपने घर मे बने निजी शौचालय को साफ करने के लिए 4 सफाई कर्मचारियों के अपने घर ले गए टैंक की सफाई करने पहुंचे सफाई जैसे ही टैंक पर ऊपर चढ़े टैंक का पटला टूट गया और सभी चारो कर्मचारी एक साथ टैंक में गिर गए आनन फानन में लोंगो की मदद से टैंक से 3 सफाई कर्मियों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन टैंक में ज्यादा मल भरे होने के कारण एक व्यक्ति उसी में फस गया और उसकी टैंक में ही मौत हो गई । तो वही 3 सफाई कर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक सूरजपाल के परिजनाे ने मकान स्वामी के खिलाफ तहरीर देते हुए आराेप लगाया है कि टैंक की गहराई 5 फीट बताई थी जबकि टैंक की गहराई 14 फीट थी टैंक का पट्टला भी पुराना आैर चटका था जिसके टूटने से चाराे सफाइकर्मी गिर गए।जिससे यह हादसा हुआ।जानकारी के मुताबिक मृतक सूरजापाल आैर उपेन्द्र संविदाकर्मी ,विजयपाल/ठेकाकर्मी आैर राजू/सराकरी सफाईकर्मचारी के रुप में नगर पालिका बीसलपुर में कार्यरत है घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई फिलाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर करवाई की बात की है बहीं पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
- Byte:-मनोज सोनकर/SP pilibhit