उपजिलाधिकारी ने आधा दर्जन,मिष्ठान भंडारो पर की छापेमारी, मचा हड़कंप
पीलीभीत
कलीनगर
एसडीएम ने मिष्ठान भंडारो की दुकानों पर छापेमारी कर लिए सैंपल,दुकानदारो में मची खलबली।
जमुनियाखास (पीलीभीत)
बृहस्पतिवार को कलीनगर माधोटांडा में एसडीएम कलीनगर जंग बहादुर यादव ने मिष्ठान की लगभग आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर गोवा छेना मिठाई लड्डू दूध और अन्य तरह की मिठाइयों की दो दुकानों से सैंपल लिए,छापेमारी की भनक लगते ही क्षेत्र के अधिकांश दुकानदारो ने अपनी अपनी दुकानों में ताले डाल दिए और मौके से फरार हो गए,ज्यादातर दुकाने शाम तक बंद रही,छापेमारी से दुकानदारो में खलबली मची रही।
एसडीएम जंग बहादुर यादव ने बताया कि- माधोटांडा कलीनगर में छापेमारी के दौरान दो मिष्ठान की दुकानों से सैंपल लिए गए सैंपल को लैब में भेजा जाएगा जो परिणाम आयेगे उसी के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी,दुकानदारो को साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए गए, पॉलिथीन का प्रयोग बिल्कुल न करे कपड़े की थैली का प्रयोग करे।