पुलिस ने अफीम तस्कारो को किया गिरफ्तार
संजय शुक्ला पीलीभीत मो0 9058551162
Slug:-पुलिस ने तीन अफीम तस्करो को किया गिरफ्तार
Anchor:- पीलीभीत के थाना अमरिया पुलिस ने 9 सौ ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अमरिया थाना क्षेत्र के बड़ापुरा गांव के पास पुलिस चैकिंग कर रही थी तबही एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर सितारगंज की ओर से आते समय पुलिस ने रोका तालाशी के दौरान तीनों तस्करों के पास से नौ सौ ग्राम अफीम बरामद की गई है जिसकी किमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस तस्करों से पुछ तांझ कर रही है यह लोग काफी समय से अफीम तस्करी का काला धंधा कर रहे तीन बाइक सवारों को चैकिंग के लिए रोका तो वह सटपटा कर भागने की कोशिश करने लगे पुलिस ने बाइक पर सबार तीनों लोगों को रोक लिया कढ़ाई से तलाशी की तो तीनों लोगों के पास से 900 ग्राम अफीम बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस द्वारा पूंछताछ मे तीनों अभियुक्त ने उस्मान निवासी पंडरी थाना सितारगंज उत्तराखंड शाहरोज निवासी सरैनी तुरकुनिया थाना अमरिया और फिरासत निवासी अमरिया बताया पुलिस ने मादक पदार्थ मे मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Byte:- योगेंद्र कुमार सीओ सदर पीलीभीत