स्वक्षता अभियान में घुंघचाई के पुलिस कर्मीयो ने किया श्रम दान
स्वच्छता के लिए अभियान चला कर पुलिस के जवानों ने किया श्रमदान
पूरनपुर
प्रदेश में भाजपा सरकार ने सभी थाना,चौकियों, कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर हफ्ते के 1 दिन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। लेकिन यह पहल लगातार धराशाई साबित होती दिखाई दे रही है
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार हफ्ते के प्रत्येक रविवार को चौकियों व थाना परिसर की सफाई करने के लिए आदेश दिए गए हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आदेशों का पालन बहुत ही कम हो पा रहा है।
बुधवार सुबह घुघचिहाई चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने सजगता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा सफाई अभियान चलाया ।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चौकी परिसर व मालखानों की विधिवत सफाई की। देखा जाए तो इस समय पूरे देश में सफाई पर जोर दिया जा रहा है। चौकी परिसर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने चौकी परिसर में फैली गंदगी की सफाई की और स्वच्छता की शपथ ली। उन्होंने बताया कि चौकी परिसर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इस मौके चौकी इंचार्ज सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर निजामुद्दीन पीलीभीत