भा० कि० यू० राष्ट्रबादी अनिश्चित कालीन धरना दुसरे दिन भी रहा जारी
भा०कि०यु० राष्ट्रवादी का अनिश्चितकालीन धरना शुरू,दूसरे दिन भी रहा धरना जारी।
संवाददाता ब्रहमपाल सिंह यादव
पीलीभीत (उ०प्र०)
भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा तहसील कलीनगर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले थाना माधोटांडा के घेराव किए जाने के दौरान एसडीएम एवं सीओ द्वारा आश्वासन के बाद कार्यवाही न किए जाने से नाराज कार्यकर्ता धरने में नारेबाजी कर रहे थे तहसीलदार से वार्ता विफल होने एव माँगे पूरी न होने तक धरना जारी रखने की बात कही गई है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र में तराई के गांव लेहारी एव रामकोट में जमीनों के कब्जे एवं कोटेदार से हुए विवाद में यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा थाना पुलिस को तहरीर दिए जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज न होने तथा आरोपियों से पुलिसकर्मियों द्वारा सांठगांठ किए जाने के विरोध में 30 मई को यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा माधोटांडा थाने का घेराव किया गया था जिस पर एसडीएम जंग बहादुर यादव व सीओ कमल सिंह से यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार एव जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र दद्दा व चैतन्य देव मिश्रा के साथ थाने पर वार्ता हुई थी जिसमें अधिकारियों द्वारा 1 सप्ताह में जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कही तथा उनकी दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी मंगलवार को जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बंगाली समाज के महिला पुरुष कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे और धरना शुरू कर नारेबाजी की जाने लगे जिस पर तहसीलदार आनंद प्रकाश राय द्वारा रमेश चंद्र और चैतन्य देव मिश्रा आदि को कार्यवाही कराने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने को कहा गया लेकिन यूनियन कार्यकर्ता इससे सहमत नहीं हुए और अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की बात कह कर उसी मामले को लेकर मंगलवार सुबह से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है,बुधवार दूसरे दिन भी धरना जारी है भा०कि०यु० राष्ट्रवादी के के जिलाध्यक्ष रमेश चंद दद्दा के नेतृत्व में 7 सूत्री किसानों की मांगों को लेकर तहसीलदार कलीनगर आनंद प्रकाश राय को आज दूसरे दिन ज्ञापन दिया इस दौरान दौरान धरने पर बैठने बालो में बरेली मण्डल अध्यक्ष पं• चेतन्यदेव मिश्रा, कलीनगर तहसील अध्यक्ष नित्यानंद ढाली, तहसील महासचिव चंन्दन वाईन,महिला प्रकोष्ठ की तहसील अध्यक्षा सुनीता पोद्दार, तहसील महासचिव श्रीमती मालान्चो मण्डल, ग्राम अध्यक्ष आसित मंण्डल सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे।
——————————————————————-
जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र दद्दा ने बताया कि- तहसील प्रशासन कलीनगर लगातार भू माफियाओं व दबंगों को संरक्षण देकर गरीब खेतिहर मजदूर किसानों को परेशान करवा कर उन्हें गांव से पलायन से पलायन उन्हें गांव से पलायन से पलायन करने पर मजबूर कर रहा है जिसको किसी भी कीमत पर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा यदि 2 दिन के अंदर अन्य दी गई शिकायतों पर स्थलीय प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने निर्णय लिया जाएगा
——————————————————————-
तहसीलदार आनन्द प्रकाश राय ने बताया कि- भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के लोग अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं मागो को लेकर कार्रवाई चल रही है