अटेंशन-ब्रहमपाल सिंह यादव पीलीभीत यूपी
मो०-9410246346
दिनांक 12-6-10
स्लग-गोमती उदगम पर माखन चोरी लीला
एंकर- जनपद पीलीभीत के तहसील कलीनगर क्षेत्र के गोमती उद्गम स्थल पर पिछले वर्ष की भांति इस बर्ष दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें ब्रज लोक कला फाउंडेशन ग्रुप वृंदावन द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है मंगलवार रात्रि में श्याम सगाई एव माखन चोरी की सुन्दर लीला कलाकारों द्वारा दिखाई गई,कार्यक्रम में पहुचे सैकड़ो की संख्या में दर्शको ने तरह तरह की लीलाओ का भरपूर आनंद लिया,कार्यक्रम मे प्रशासन की तरफ से जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव पूरनपुर के उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह गोमती उद्गम स्थल पर चल रहे है कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए हैं
बाइट-रासलीला कमेटी मालिक।