सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने मृतक की पत्नी को रू0 4 लाख आर्थिक सहायता का दिया चेक।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने मृतक की पत्नी को रू0 4 लाख आर्थिक सहायता का दिया चेक
ब्रहमपाल सिंह यादव संवाददाता
पीलीभीत (उ० प्र०)
पीलीभीत मंत्री सहकारिता उ०प्र० मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा शनिवार को पूरनपुर तहसील के हजारा थाना के ग्राम नहरोसा में पहुंचकर 6 जून को दैवीय आपदा में मृतक कृषक स्व0 लखविन्दर सिंह पुत्र मक्खन सिंह के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी गयी तथा इस दुखद समय में सहकारिता मंत्री द्वारा शासन से पीड़ित परिवार को प्राप्त आर्थिक सहायता के अन्तर्गत रू० चार लाख का चेक मृतक की पत्नी हरजिन्दर कौर को किया गया इसी दौरान उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेश एक परिवार के समान मुख्यमंत्री द्वारा परिवार के सदस्य के रूप में पूर्ण सहयोग एवं मदद प्रदान करने के लिए भेजा है।सरकार एवं जिला प्रशासन आपके परिवार को हर सम्भव मदद करेगी।
उन्होंने ने जिलाधिकारी से स्व0 लखविन्दर सिंह की पांचों पुत्रियों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ।इस दुखद समय पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा पीड़ित परिवार को कृषक बीमा योजना के अन्तर्गत पांच लाख की आर्थिक मदद शीघ्र प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही साथ परिवारिक लाभ योजना व अन्त्योदय राशन कार्ड एवं विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ का आश्वासन दिया
इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा राकेश गुप्ता, एक विधायको के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, उप जिलाधिकारी पूरनपुर व अन्य जनप्रतिनिधियो सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।