पीलीभीत-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व नवनिर्वाचित सांसद वरुण गांधी ने अपने पांच दिवसीय जनपद दौरे के प्रथम दिन शुक्रवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक
पीलीभीत-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व नवनिर्वाचित सांसद वरुण गांधी ने अपने पांच दिवसीय जनपद दौरे के प्रथम दिन शुक्रवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक
के ग्राम शाही, खमरिया पुल, डंडियां भिसौड़ी, गोंछ, उमरसड़, रम्पुरा, उझेनिया कनाकोर, खरुआ व मरौरी ब्लॉक के ग्राम देवीपुरा, खाग, दिथूरा, बसंतपुर, बनकटी, शिवपुरिया, गुप्ता कॉलोनी, संडिया आदि करीब डेढ़ दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीलीभीत उनके लिए पुण्यभूमि है। इस पवित्र धरती पर वह पूरी लगन और ईमानदारी से सबकी सेवा करेंगे। सबका सम्मान होगा, रक्षा होगी, परिवार का सा माहौल होगा। कहा कि वह सांसद नहीं बल्कि पीलीभीतवासी सांसद हैं। कहा कि वह एहसान मानने वाले व्यक्ति हैं जिन्होंने साथ दिया हमेशा याद रखेंगे। बोले कि रोज काम के लिए सैकड़ों फोन और लोग आते हैं, वह सब की बात सुनते हैं और काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान होगा,भला भी होगा। कहा कि वह राजनीति चोरी व भ्रष्टाचार के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा, सम्मान और रक्षा के लिए करते हैं।
सुबह 10 बजे सांसद वरुण गांधी के ज़िले की सीमा में प्रवेश करने पर शाही चौक व खमरिया पुल पर बड़ी तादात में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया और उनके नारे लगाए। जिस जिस गांव से उनका काफिला निकला वहां लोगों ने उनका फूलों से स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत, स्वामी प्रवक्तानंद, डॉ बांकेलाल गंगवार,पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेश गंगवार, चेयरमैन प्रभात जैसवाल, देवेंद्र सिंह टोनी, बबलू वर्मा, रेखा परिहार, जगजीत सिंह जग्गू, भीम सिंह चौहान, प्रदीप मिश्रा, दीपक पांडे, सूरज शुक्ला, सतीश गुप्ता, अजय गोयल, हरद्वारी लाल, भद्रपाल सिंह, महेंद्र पाल प्रदीप मिश्रा, टीटू चौहान, गुड्डू गंवार,आरके भारती, अमित गंगवार,राधे गंगवार, लेखराज भारती, जगदीश लोधी, ऋषिपाल, जसवंत लोधी, भूपराम मौर्य आदि मौजूद रहे।