संदीप ने रवाना किया भक्तों का जत्था*
*संदीप ने रवाना किया भक्तों का जत्था
हरिद्वार नानकमत्ता साहिब हेमकुंड सचखंड साहिब बद्रीनाथ ऋषिकेश पौटासहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए आज ग्राम जगतपुर जमुनिया शहबाजपुर बंडा आदि से 14 भक्तों का जत्था मोटरसाइकिल द्वारा रवना हुआ
जिनको पूरनपुर आसाम रोड चौराहे पर मिष्ठान खिलाकर सभी को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाओं के साथ गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने विदाई दी एवं इन सभी से भीषण गर्मी में हल्का भोजन करते हुए अधिकतम पेय पदार्थ का सेवन करने व मार्ग में यातायात के नियमों का पूर्णतया पालन करने ओवर टेकिंग ना करने व धीमी गति में चलने विनती की।
इस जत्थे में सरदार प्रेम सिंह, इंद्रजीत सिंह सुखबीर सिंह मलकीत सिंह अमृतपाल सिंह बलजिंदर सिंह अतेंद्र पाल सिंह सुखजिंदर सिंह लवप्रीत सिंह रंजीत सिंह जगजीत सिंह भगवंत सिंह परमवीर सिंह हरि सिंह आदि सिक्ख भक्त रहे यह सभी लगभग 1 सप्ताह के वाद वापसी होंगे।