194 पत्रकारिता दिवस के उपलयक्ष में पीलीभीत प्रेस क्लब के सभी कार्यकर्ताओ ने मनाया पत्रकारिता दिवस
जनपद पीलीभीत
2
आज पत्रकारिता गोष्टी का आयोजन किया गया जिसने सूचना आयुक्त मंत्री उत्तर प्रेदश जिलाधिकारी वैभव श्रीबास्त जी पुलिस अधीक्षक एस पी मनोज सोनकर जी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व पत्रकार बंधु मौजूद रहे
आज पत्रकार बंधुओं को पत्रकारिता में आ रही दिक्कतों पर प्रकाश डाला गया साथ ही एक मांग रखी गई अन्य लो की तरह पत्रकार बंधुओं को दुर्घटना अनुदान ,अबास ,जो बरिष्ठ पत्रकार 30-40 सालो से समाज मे लोगो के लिए भी सुविधा मुहैया हो सके जैसे आवास स्वास्थ्य बीमा योजना दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिल सके ।
संदीप शर्मा आयोजक मंच का संचालन अमिताभ अग्निहोत्री ने किया और उन्होंने ये भी बताया कि पत्रकार को सच्चाई के लिए शारिरिक ,आर्थिक ,राजनीतिक ,कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है पर सच्चा पत्रकार बही है जो बिना डरे सच का सामना करता है, माननीय जिला अधिकारी ने पत्रकारों को अपना मुख्य सच जानने बाला बताया उन्होने कहा कि पत्रकार से उन्हें धटना का सच पता लगता है और सभी पत्राकारो को साधुवाद दिया ,और पीलीभीत प्रेस क्लब के अध्यक्ष सन्दीप सिंह जी ने उन बरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया और उन विद्यर्थियों को जो जिला टॉप रहे जिलाधिकारी ,और सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया और संजीब सिंह जी ने भी जिलाधिकारी,एबम एस पी जी को भी स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया ,
संपादक
अनूप मिश्रा
9411178401