रोडवेज बस के नीचे फंसी बाइक, सवार घायल
रोडवेज बस के नीचे फंसी बाइक, सवार घाय
गजरौला। थाना क्षेत्र नदहा के निवासी विजय पुत्र मोहनलाल जराकोठी चौराहे पर रोडवेज से हुआ एक्सीडेंट। रोडवेज बस के नीचे गाड़ी फस गई। रोडवेज चालक गाड़ी छोड़कर फरार जरा चौकी इंचार्ज नरेश चंद ने बताया गंभीर रूप से घायल है।108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया रोडवेज पुलिस के कब्जे में है।