पत्रकारिता की निर्धारित योग्यताधारक ही बनें पत्रकार : रामसरन वर्मा
पत्रकारिता की निर्धारित योग्यताधारक ही बनें पत्रकार : रामसरन वर्म
पत्रकारिता को भी कानून के दायरे में लाया जाये -रामसरन वर्मा
यह बात तहसील प्रेस क्लब के पत्रकारिता दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामसरन वर्मा ने अपने ओजस्वी संबोधन में कही। उन्होंने कहा लोकतंत्र के चारो स्तंभों में पत्रकारिता अहम और सर्वश्रेठ है। पत्रकारिता बहुत ही जिम्मेदारी भरा दायित्व है और फिर भी पहले के मुकाबले निरंतर पत्रकारिता की गरिमा गिरती जा रही है। श्री वर्मा ने कहा पत्रकारों और पत्रकारिता की गरिमा और सम्मान के लिए मैं मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकारिता को कानून के दायरे में लाये जाने के प्रस्ताव को रखूंगा, ताकि पत्रकारिता की निर्धारित योग्यता रखने वाले ही पत्रकारिता का कार्य कर सकें। सीओ प्रवीण मलिक, नवागत तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी, कोतवाली निरीक्षक जयप्रकाश, बीसलपुर नगर पालिका अध्यक्ष नूर अहमद अंसारी, बसपा नेता दिव्या गंगवार आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामसरन वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम स्थल परमेश्वर दयाल स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। पत्रकारों में सत्यवान अवस्थी, मृदुल किशोर त्रिगुणायत, मुकेश सक्सेना एडवोकेट, जितेंद्र गंगवार अध्यक्ष महिपाल गंगवार सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।