दबंगों का महिला व परिजनों पर कहर : दुकान में की तोड़फोड़, सब्जियां नाली में फेंकी, आई तो लेकिन देखकर लौट गई पुलिस
दबंगों का महिला व परिजनों पर कहर : दुकान में की तोड़फोड़, सब्जियां नाली में फेंकी, आई तो लेकिन देखकर लौट गई पुलि
पीलीभीत । गरीब महिला व उसके पुत्र पर दबंग परिजनो ने घर मे घुसकर बरपाया कहर। मोहल्ला बशीर खाँ मे दबंगों ने घर में घुसकर महिला व उसके पुत्र पर किया हमला। मां बेटे हमले में हुए गंभीर रूप से जख्मी। मकान पर विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन। महिला का आरोप दंबगो से रूपये लेकर दरोगा पुष्कर सिंह नही कर रहे सुनवाई। घटना की सूचना पाकर देर से पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही। दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़,,, बेचने के लिए लाई गई सब्जियों को फेंका नाली और सड़कों पर।
पुलिस की कार्यशैली पर आसपास के लोग उठा रहे उंगलियां।दबंगों के द्वारा अंजाम दी गई घटना सामने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद। पुलिस यह दी गई तहरीर-
सुनिये महिला व परिजनों की बात। इनसे बात की वरिष्ठ पत्रकार निर्मलकांत शुक्ला और सुधीर दीक्षित जी ने-