बिना जांच किए ही कर दिया गया शिकायत का निस्तारण। कसगंजा पीलीभीत: पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर कसगंजा के रहने वाले भवानी शंकर वाजपेई ने बताया कि उन्होंने 10 मई 2019 को जनसुनवाई पोर्टल पर बिना लाइसेंस के बर्फ मशीन चलाने तथा केमिकल युक्त बनाकर बेचने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी एक प्रति थाना प्रभारी पूरनपुर को भेजी गई थी ।उक्त प्रकरण की जांच करने के लिए घुंघचाई पुलिस चौकी प्रभारी संजीव सिंह को दी गई थी। उन्होंने विपक्षियों पर कोई कार्रवाई करने के बजाय शिकायत को निराधार बताते हुए विना जांच किए ही रिपोर्ट भेज दी। जबकि मौके पर खुलेआम बर्फ बनाने का कारोबार विना लाइसेंस किया जा रहा है। कसगंजा निवासी भवानी शंकर बाजपेई ने बताया कि उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर दोबारा से उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा