पीलीभीत पुरनपूर घुघाचिहाई क्षेत्र में वन दरोगा की दबंगो की लात घुसो से पिटाई
रिपोर्ट निजामुद्दीन पीलीभीत
पीलीभीत पुरनपूर
घुघाचिहाई क्षेत्र मे
कोर एरिया में गोबर भरा डनलप निकालने का विरोध करने पर पिता-पुत्र ने मिलकर एक वन दरोगा लात घूसो से पिटाई कर दी इससे वह घायल हो गया इससे वह घायल हो गया गस्त कर रहे अन्य साथियों ने दरोगा को बमुश्किल बचाया ग्रामीणों से पिटे दरोगा ने पुलिस मामले की शिकायत की पुलिस में मेडिकल करवाकर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है टाइगर रिजर्व जंगल के माला रेंज की घुघाचिहाई वीर के वन दरोगा सियाराम हमराह अशोक कुमार सिंधु बीट प्रभारी गढ़ा के साथ घुघाचिहाई बीट मे गश्त कर रहे थे इस दौरान जमुनिया जगतपुर ग्राम पंचायत के डूडा कॉलोनी नंबर 9 के रहने वाले भगवत यादव अपने पुत्र हरबंस के साथ गोबर से भरी बैलगाड़ी लेकर घुघाचिहाई कोर क्षेत्र में पहुंच गए वन दरोगा ने उनसे जंगल के अंदर जाने का कारण पूछते हुए तुरंत बाहर निकलने को कहा आरोप है कि यह बात बैलगाड़ी पर बैठे पिता-पुत्र को नागवार गुजरी भगवत वन दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर वाह पुत्र हरबंस के साथ वन दरोगा सियाराम पर टूट पड़ा दोनों ने दरोगा की लात घुसो से पिटाई कर दी पिता पुत्र के हमलावर होने पर वन दरोगा के साथी दरोगा और हमराही उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे इस पर पिता पुत्र ने उनके साथ भी गाली गलौज की बमुश्किल दोनों ने वन दरोगा को उनके चंगुल से छोड़ छुड़ाया ग्रामीणों से पीटने के बाद दरोगा ने विभागीय उच्चाधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दें मंगलवार को पिटे वन दरोगा ने अपने दोनों साथियों के साथ पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी इसमें मारपीट करने के साथ ही राजकीय कार्य मैं वादा पहुंचाने और प्रतिबंधित क्षेत्र प्रवेश करने यदि का ग्रामीणों पर आरोप लगाया गया पुलिस ने दरोगा का मेडिकल करवाकर भगवत यादव पुत्र सीताराम और हरबंश यादव पुत्र भगवत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है