पीलीभीत में खाकी का खौफ़ खत्म, बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर की मारपीट*_
_*पीलीभीत में खाकी का खौफ़ खत्म, बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर की मारपीट*
_एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश से दहशत गर्दी और बदमाशों का खत्मा करने की बात करते हैं लेकिन यूपी के पीलीभीत में खाकी का खौफ़ खत्म होता दिखाई दे रहा है ।_
_दरअसल मामला पीलीभीत का है जहाँ एक पति पत्नी अपने बच्चे का इलाज कराने के लिये शहर निजी अस्पताल सतीश नर्सिंग होम आये थे तभी अचानक लगभग 10 बाइक पर सवार होकर लगभग 2 दर्जन बदमाश अस्पताल आये, बताया जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन बदमाश अस्पताल के अंदर चले गये और बाकी सभी बाहर ही खड़े रहे ।_ _इलाज करा रहे इमरजेंसी रूम में ही अज्ञात बदमाशों ने पति पत्नी और माँ के साथ मारपीट शुरू कर दी ।_ _चीख पुकार की आवाज सुनकर अस्पताल के डॉक्टर सहित स्टॉप भी पहुंचा लेकिन बदमाशों के ऊपर मार पीट का भूत सवार था अस्पताल के स्टॉफ ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन बदमाशों के सामने कोई बचा नही पाया_
_बेरहमी से पिटाई के इस मंजर को देखकर हर कोई दंग रह गया, मारपीट के बाद बदमाश गले की चैन और पैसे लेकर फरार हो गये । वहीं मारपीट में पति पत्नी सहित माँ के गम्भीर चोटें आईं जिससे उनको उपचार के लिये ज़िला अस्पताल भर्ती कराया गया_
_पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है_
_वहीं पीड़ित के परिजनों की मानें तो उनके बच्चे की तबीयत खराब थी तो वह बच्चे को शहर के नामचीन अस्पताल एस के अग्रवाल के यहां दिखाने पहुंचे।_ _लेकिन डाक्टर ने वहाँ मना कर दिया, जिसके बाद बच्चे के पिता बाइक घुमाकर वहां से आ रहे थे ।उसी बक्त पीछे से दो साईकिल सवार युवकों ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों में गर्मा गर्मी हो गई_ _लेकिन बाइक सवार अपने को लेकर वहां से चला आया । और शहर के ही सतीश नर्सिंग होम में बच्चे को दिखाने के लिये पहुँच गया
_उधर साईकिल सवार पीछा करते हुए पीछे से पहुँच गये, जिसके बाद चंद मिनटों में ही लगभग 2 दर्जन बाइक सवार बदमाश इकट्ठा हो गये जिसमें आधा दर्जन अस्पताल के अंदर जाकर पति पत्नी और माँ के साथ मारपीट करने लगे_
_उसी बीच वहां पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी_
_फिलहाल गुंडागर्दी का आलम और बेरहमी से पिटाई देखकर हर कोई दंग रह गया_
_वहीं डॉक्टर सतीश गंगवार की मानें तो उसी बक्त पुलिस को फोन किया जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर आई लेकिन तब तक सभी लोग फरार हो गये थे ।_
_( अभी तक पीड़ितों के नाम नहीं खोले गये हैं )_