वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह बने प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष
पीलीभीत। पत्रकारिता दिवस से पहले ही पत्रकारों की एकजुटता नजर आने लगी है। आज एक बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह कोप्रेस नोट—
वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह बने प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्
फ़ूलमालाएं पहनाकर किया स्वागत
फ़ोटो
पीलीभीत। प्रेस क्लब की बैठक में आज
जिले के वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह को एक बार फिर प्रेस क्लब का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । इस दौरान उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
शहर के एक बारात घर में संरक्षक केशव अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर लंबी चर्चा हुई । कहा गया कि अन्य स्तम्भों की तरह पत्रकारिता के स्तर में भी गिरावट आई है । कुछ लोगों ने इसे मिशन न समझकर धंधा बना लिया है इसमें सुधार की ज़रूरत है और ऐसे लोगों को संगठन में जगह न देने का फ़ैसला किया गया । तय किया गया कि अगर पत्रकार उत्पीड़न की कोई घटना सामने आती है तो प्रेस क्लब आगे खड़ा होगा ।
इस दौरान क्लब का पुनर्गठन किया गया । जिसके अध्यक्ष पद के लिए अमिताभ अग्निहोत्री ने संदीप सिंह का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया । इस तरह वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये । क्लब की कार्यक़रिणी गठन की ज़िम्मेदारी उन्ही को सौंप दी गई । संरक्षक मंडल में पदेन केशव अग्रवाल , देवेंद्र देवा , संजीव पाठक , इसलामुद्दीन खाँ को रखा गया। तय किया गया कि पत्रकार हितों के लिए संघर्ष किया जाएगा।
बैठक में तारिक कुरैशी , डा नीलेश कटियार , नवीन अग्रवाल, सुमित गुप्ता, नीरज राज सक्सेना, अरशद हसन खाँ , अशीत शुक्ला, साकेत सक्सेना , अर्ज़देव सिंह प्रिंस, तारिक नैयर, जावेद शेख़ , योगेश वर्मा, करन सिंह चौहान, प्रिंस जगन्नाथ, मुकेश रितेश वाजपेयी, विक्रांत आदि मौजूद रहे ।