हरदोई ब्रांच नहर से शव बरामद होने से मचा हड़कंप
हरदोई ब्रांच नहर से शव बरामद होने से मचा हड़कं
पीलीभीत
हरदोई ब्रांच नहर में दोपहर 4:00 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने झाड़ियों में फसा शव देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकलवाया। दिलीपपुर इटोरिया निवासी जीवन सिंह पुत्र हर भजन सिंह 4 दिनों से लापता थे जिनकी लगातार खोजबीन जारी थी शनिवार को काफी खोजबीन के बाद नहर के किनारे उनके एक पैर की चप्पल बरामद हुई थी। इसके बाद उनकी मौत का कारण हरदोई ब्रांच नहर की ओर संकेत कर रहा था। रविवार दोपहर ग्रामीणों ने झाड़ियों में फसा शव देखा। इसके बाद मौके पर तमाम भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने सूचना पुलिस को दी मौके पर टीम के साथ पहुंचे कोतवाल के के तिवारी वह चौकी प्रभारी संजीव कुमार यादव सी ओ कमल सिंह सहित समस्त स्टाफ ने कडी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकलवाया। सब परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कोतवाल के के तिवारी ने बताया परिवार जनों ने हत्या की आशंका ना होने के कारण शव का पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया है। शव मिलने की सूचना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर निजामुद्दीन पीलीभीत