एक ही परिवार से 5 बच्चों सहित 6 लोगो की हालात दूध पीने से विगड़ी
: जिला पीलीभीत के थाना माधोटांडा के एक गांव में एक ही परिवार के 5 बच्चों सहित 6 लोगों की दूध पीने से हालत बिगड़ी जिनको आनन फानन में 108 से लादकर इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है संवाददाता राजकुमार श्रीवास्तव
सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है दूध में छिपकली गिरने से हुई घटना कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव जमुनिया खास की यह घटना है अरविंद निवासी जमुनिया खास के परिवार के 5 बच्चों ने किया था दूध जिससे उनकी बिगड़ी हालत इलाज के लिए तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया संवाददाता
राजकुमार श्रीवास्तव