यह जमीन मेरे पति संजय गांधी और बेटे की है, इसलिए दिला रही हूं याद: मेनका गांधी

» उत्तर प्रदेश
यह जमीन मेरे पति संजय गांधी और बेटे की है, इसलिए दिला रही हूं याद: मेनका गांधी
मेनका गांधी ने कहा कि यह जमीन मेरे पति संजय गांधी और बेटे की है. इसलिए मैं याद दिला रही हूं कि सुल्तानपुर में गठबंधन का उम्मीदवार नहीं चल पा रहा है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में कहा कि मैं गांव-गांव जाती हूं. अभी तक 330 गांवों में जा चुकी हूं. यह जमीन मेरे पति संजय गांधी और बेटे की है. इसलिए मैं याद दिला रही हूं कि सुल्तानपुर में गठबंधन का उम्मीदवार नहीं चल पा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जात-पात पर मुझे कोई बात नहीं करनी है, क्योंकि गठबंधन जात-पात की राजनीति करता है. मैं सभी को एक साथ लेकर चलती हूं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग अपनी जीत के लिए गांव जा रहे हैं. अपना पक्ष जनता के सामने रख रहे हैं. लोग पसंद करेंगे तो वोट देंगे. उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं सभाओं में नहीं आती थीं, लेकिन अब आ रही हैं. मेनका की माने तो लोग