मजदूर के मसीहा ने सी एम से मांगा मजदूर का हक
आज मजदूर दिवस पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार श्री रमेश चंद्र उर्फ दद्दा मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को मजदुर की कई सेबाये जैसे 60 बर्ष के बाद मजदूर की पेंशन ब अन्य कई हित लाभ देने की बात कही उन्हें उनकी हर कठनाईयों से अबगत कराते हुए उप जिला अधिकारी को ज़्यापन दिया
ज़्यापन देते समय सूरज अग्निहोत्री, डी पी यादब ,बासु कुंडू सहित कई सदस्यों ने भाग लिया