अकाल अकैडमी कजरी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस।

कजरी निरंजनपुर स्थित अकाल अकैडमी में श्रमिक दिवस मनाया गया। मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में अजय हाउस के सौजन्य से कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने स्कूल के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर कक्षा 10 की छात्राओं ने श्रमिक तुम हो देश का मान नामक लघु नाटिका का मंचन कर मजदूरों के महत्व को दर्शाया । विद्यालय के अध्यापक सी पी त्रिपाठी ने अपने भाषण में मजदूरों के महत्व पर प्रकाश डाला ।अध्यापक ललित कामती ने मजदूर दिवस को मनाने के कारणों पर चर्चा की । चीफ कोऑर्डिनेटर विजय पाल सिंह ने बताया कि सिर्फ खेतों और फैक्टरियों में काम करने वाला ही श्रमिक नहीं होता है, हर व्यक्ति जो कम के बदले पारिश्रमिक लेता है वह श्रमिक है चाहें वह कोई भी नौकरी करता हो ।उन्होंने बताया कि मजदूरों के बिना किसी भी संस्था, उद्योग-धंधों आदि में कोई भी तरक्की संभव नहीं है। श्रमिक बिना थके बिना रुके लगातार कड़ी मेहनत करते रहते हैं न तो ये धूप की परवाह करते हैं न बरसात की न सर्दी की न गर्मी की इसके बदले हमसे यह सिर्फ सम्मान चाहते हैं ,अपने साथ अच्छा बर्ताव चाहते हैं। इस अतः हम सभी को इनके साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए एवं इनका समुचित सम्मान भी करना चाहिए। इस मौके पर अजय हॉउस प्रभारी अवतार सिंह ने एक कविता भी सुनाई।प्रधानाचार्य सिमरन कौर थिन्द,बीडीसी जगजीत सिंह एवम् तेजिंदर सिंह आदि अथितियों ने विद्यालय स्टाफ की ओर से सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या सिमरन कौर थिन्द ने सभी को धन्यवाद देते हुये आग्रह किया कि सिर्फ श्रमिक दिवस पर ही क्यों इनका सम्मान हर दिन होना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन अवतार सिंह एवम् सुधीर कैंथोला ने किया। इस मौके पर चीफ कोऑर्डिनेटर विजय पाल सिंह, विंग इंचार्ज कनक त्रिपाठी , दलजीत सिंह, कंचन मिश्रा, अमित पटेल, ललित कामती, प्रदीप सिंह मुखतार सिंह, सीपी त्रिपाठी, अंशुल भारद्वाज, संत राम, राजू ,विमला देवी, राजाराम, मान पाल,डाल सिंह ,पवन मिश्रा सहित दर्जनों अध्यापक, विद्यार्थी एवं श्रमिक उपस्थित थे।