पहली से कक्षा 8 तक के स्कूलों का समय 7 से 11, आदेश जारी, अनुपालन होना मुश्किल

पीलीभीत। जनपद मे बढ़ती गर्मी लू और तेज धूप को देखते हुये जिलाधिकारी पीलीभीत ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का टाइम सुबह 07 बजे से 11 बजे तक का कर दिया है। अब देखना यह है कि इसका अनुपालन कितना हो पाता है ।अधिकांश शिक्षक पूरनपुर या पीलीभीत में रहकर दूरदराज के स्कूल खोलते हैं। ऐसे में परिषदीय स्कूल सुबह 7:00 बजे खुलना काफी मुश्किल होगा। हां बंद करने का समय ज्यादा 11 से पहले भी हो सकता है। देखिए आदेश-