रात अचानक घर में लगी आग, बाइक सहित हजारों का सामान जलकर स्वाह

रात अचानक घर में लगी आग, बाइक सहित हजारों का सामान जलकर स्वा
पीलीभीत: रात अचानक घर में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से घर में खड़ी बाइक, अनाज, चारपाई, बस्तर सहित हजारों का नुकसान हो गया। परिजनों ने बमुश्किल घर से बाहर भाग कर जान बचाई। एसडीएम व हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही है।
कलीनगर वार्ड नंबर एक निवासी शेर सिंह रविवार रात परिवार सहित अपने छप्पर पोश घर में सो रहे थे। अचानक रात 10:30 बजे घर में आग लग गई। आग की लपटे होने पर पीड़ित परिजनों ने बमुश्किल घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।
घर में खड़ी बाइक, अनाज, चारपाई, बिस्तर नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। सूचना पर सोमवार को कलीनगर एसडीएम रामदास व हल्का लेखपाल पुनीत यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने की बात कही।
लेखपाल पुनीत यादव ने बताया सर्वे कर लिया गया है। जल्द ही पीड़ित पक्ष को सरकार की ओर से मुआवजा मिल जाएगा।
पीलीभीत
सम्बददाता
कृष्ण गोपाल मिश्रा