अज्ञात वाहन ने साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर

अज्ञात वाहन ने साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर कसगंजा :पूरनपुर बाया मैगलगंज एनएच 730 हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बिलंदपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार को एवं एक साइकिल सवार कोई टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर पहुंचे पर पहुंचे लोगों ने डायल 100 को सूचना दीl गांव कसगंजा के रहने वाले तिलक राम का पुत्र विशाल सुबह आइसक्रीम बेचने साइकिल से निकला थाl आइसक्रीम बेच कर वापस कासगंज अपने घर लौट रहे विशाल की साइकिल को को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दीl वहीं घुंघचाई निवासी जयपाल पुत्र रामकुमार कन्ना पुर चीनी मिल जा रहा था मैं चीनी मिल में शाम की ड्यूटी करता थाl बताया जा रहा है एक ही वाहन ने दोनों कोई टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गएl डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस बुलाई एवं घायलों को सीएससी पूरनपुर भेज दिया गया हैl रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा